¡Sorpréndeme!

क्या है DRDO का VSHORADS Defence System, चीन पाक की हालत हुई खराब | वनइंडिया हिन्दी

2025-02-05 19 Dailymotion

DRDO's VSHORADS Defense System: इस वीडियो में हम आपको VSHORADS (Very Short Range Air Defence System) के बारे में विस्तार से बताएंगे। यह प्रणाली छोटे और मंझले आकार के विमानों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन जैसे हवाई लक्ष्यों को भेदने के लिए डिज़ाइन की गई है। हम VSHORADS की तकनीकी विशेषताओं, इसकी क्षमताओं और भारत जैसे देशों द्वारा इसका उपयोग कैसे किया जा रहा है, इसके बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि VSHORADS दुनिया भर में हवाई सुरक्षा को किस तरह से मजबूत कर रहा है।

#vshorads #drdo #defencesystem #newdrdodefencesystem #indiandefence